केजरीवाल ने दलित समाज को दिया धोखा – शर्म करो दलित बजेट के चोर केजरीवाल


पहले दलित लोगो का बजट कम कर दिया पिछले साल केजरीवाल गवर्नमेंट ने ओर फिर उस में से भी 23% बजट के पैसे खर्च नही किए केजरीवाल सरकार ने. यह सब दलित विरोधी नही तो क्या है? दलित लोगो के वोट ले कर सरकार बनाया इस बनिया-ब्राह्मण पार्टी ने ओर दलित लोगो पर ही ज़ुलाम कर रही है. शर्म करो दलित बजट के चोर केजरीवाल.

2014-15 में बनिया केजरीवाल ने 709.87 करोड़ का फंड आवंटित किया था दलित लोगो के लिए जो की पहले हे 75% कम था.
लेकिन इसमें से सिर्फ 545.96 करोड़ ही खर्च किया गया. इस तरह 163.91 करोड़ लैप्स/बर्बाद हो गया.

केजरीवाल गवर्नमेंट ने 2016-17 के लिए 46,600 करोड़ का बजट पेश किया है. इसमें 20,600 करोड़ प्लान बजट है. जनसंख्या के लिहाज से दिल्ली में अनुसूचित जाति के लिए

Read also:  Dr Ambedkar’s Election Speech at Jalandhar (Punjab) That You Haven’t Read

3460 करोड़ रुपये का आवंटन होना चाहिए, लेकिन असल में सिर्फ 715.17 करोड़ आवंटित किया गया. जबकि यह पिछले साल के आवंटन के मुकाबले भी 92.15 करोड़ कम है.

दलित लोगो के वोट ले कर सरकार बनाया इस बनिया-ब्राह्मण पार्टी ने ओर दलित लोगो पर ही ज़ुलाम कर रही है.
शर्म करो दलित बजेट के चोर केजरीवाल.

Budget chor2 Buget Chor

Sponsored Content

+ There are no comments

Add yours