लालू प्रसाद का क्या करें?


लालू प्रसाद का क्या करें?

परिवारवाद राजनीति की ग्लोबल समस्या है. कुछ नेता इससे दूर रह पाए हैं. कुछ का परिवार ही नहीं था, तो कुछ के बच्चों ने अलग रास्ता चुन लिया. कुछेक बच्चे इस लायक ही नहीं थे, कि सार्वजनिक जीवन में आ सकें. कुछ लोगों के दत्तक परिवार हैं.

कुछ ने परिवार में काम बांट रखा है, जैसे कि बाप पॉलिटिक्स कर रहा है, बेटा पैसा संभाल रहा है. पति-पत्नी में ऐसा कार्यविभाजन इस समय दर्जनों राजनीतिक परिवारों में है.

अमेरिका और यूरोप तक इससे दूर नहीं हैं. हाल के वर्षों को देखें तो बुश और क्लिंटन परिवार हमारे सामने है.

भारत में आजादी के बाद इसकी सबसे सघन अभिव्यक्ति नेहरू-गांधी परिवार में देखी गई. कई राज्यों में यह चल रहा है.

बीजेपी में राजनाथ, वसुंधरा, वसुंधरा, गोयल, रविशंकर, लेखी, टंडन, साहब सिंह वर्मा और कल्याण समेत दर्जनों राजनीतिक परिवार हैं.

अटल जी का एक दत्तक परिवार था, जिसने प्रधानमंत्री कार्यालय में कोहराम मचा रखा था. राडिया टेप में उसकी कई गवाहियां हैं, जो अब सुप्रीम कोर्ट की संपत्ति है.

Read also:  बहुजन मीडिया को ख़तरा किस बात से है?

इसके अलावा दक्षिण में करुणानिधि परिवार है और बिल्कुल उत्तर में फारुख अब्दुल्ला और बादल परिवार.

मुफ्ती परिवार है, अमरिंदर परिवार है. भजनलाल परिवार है. बंसीलाल परिवार है.

देवेगौड़ा परिवार है.

हुड्डा परिवार की चौथी पीढ़ी राजनीति कर रही है.

देवीलाल परिवार की तीसरी पीढ़ी बुजुर्ग हो चली है.

चरण सिंह परिवार की भी तीसरी पीढ़ी राजनीति में है.

ठाकरे का पूरा परिवार राजनीति कर रहा है.

सिंधिया परिवार तो है ही.

पायलट परिवार है.

पासवान परिवार तो है ही.

वीरभद्र सिंह परिवार है।

चंद्रशेखर राव परिवार है।

जगन्नाथ मिश्रा परिवार है. अर्जुन सिंह परिवार है, पटनायक परिवार है, गोगोई परिवार है. करमा परिवार है. जूदेव परिवार है.

पवार परिवार है.
मेनका गांधी का परिवार है.
मुलायम सिंह का परिवार है.
संगमा का परिवार है.
जगजीवन राम परिवार है.

रामाराव-नायडू परिवार है. के राजशेखर रेड्डी परिवार है. श्यामाचरण शुक्ला परिवार है. जोगी परिवार बन रहा है.

दिग्विजय परिवार है, गहलोत और विजयवर्गीय परिवार है.

Read also:  The Significance of 1972's 'Black Independence' and Remembering Raja Dhale

सोरेन परिवार है.

ममता परिवार है. प्रणव मुखर्जी की तीसरी पीढ़ी राजनीति कर रही है. सोमनाथ चटर्जी का परिवार है.

ओवैशी परिवार है.
धूमल और अनुराग ठाकुर परिवार है.

……….. गिनते जाइए.

मतलब कि सैकड़ों राजनीतिक परिवार इस समय भारतीय राजनीति में सक्रिय हैं.

लेकिन असली बात यह है कि….

और यही एकमात्र बात है कि….

भारतीय राजनीति में परिवारवाद खत्म करने का लालू यादव पर बहुत बड़ा दायित्व है. अगर वे अपने परिवार को राजनीति से हटा लेंगे, तो भारतीय राजनीति में परिवारवाद का अंत हो जाएगा!

खुश?

Author – Dilip C Mandal

Read also – 

Why is Lalu Prasad Yadav Gagged by the Cases of Disproportionate Assets?

“साथ आएँगे माया-अखिलेश, हवा में उड़ जाएंगे जुमलेश,” लालू प्रसाद यादव का प्रोजेक्ट तो छापे तो पड़ने ही थे

Forbidden Apple – Mandal Commission and L K Advani’s Rath Yatra – Chariot of Hatred

List of Scandals in India by Brahmins and Banias

Sponsored Content

1 comment

Add yours
  1. 1
    r.c.vivek

    Without awareness among all sc/st/obc as they are having more than 85 % population but they are uneducated ,illiterates and innocents and not aware about their own rights in the country hence just aware them about their constitutional rights, they will come at one platform for to support sc/st/obc and Muslims unity .

+ Leave a Comment