बी.एस.पी. किसी भी राज्य में कांग्रेस पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का कोई भी चुनावी समझौता नहीं


बी.एस.पी. की अखिल भारतीय (उत्तर प्रदेश को छोड़कर) आज बैठक में सभी राज्यों से पहले अलग-अलग फिर एक साथ बैठक में चुनावी तैयारियों, पार्टी प्रत्याशियों के चयन व उनके सम्बंधित प्रदेशों की ताजा राजनीतिक स्थिति व चुनावी सरगर्मियों पर विचार-विमर्श किया और आगे की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में एक बार फिर स्पष्ट किया गया कि बी.एस.पी. किसी भी राज्य में कांग्रेस पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का कोई भी चुनावी समझौता अथवा तालमेल आदि करके यह चुनाव नहीं लड़ेगी।

बी.एस.पी. व सपा का गठबंधन आपसी सम्मान व नेक नीयती के साथ काम कर रहा है और यह ख़ासकर उत्तर प्रदेश आदि में यह फर्स्ट व परफेक्ट एलायन्स माना जा रहा है जो बीजेपी को परास्त करने की क्षमता रखता है : बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी।

लखनऊ, बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी ने आज यहाँ लोकसभा आमचुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय स्तर पर (उत्तर प्रदेश को छोड़कर) सभी राज्यों के पार्टी प्रमुखों व वरिष्ठ पदाधिकारियों से पहले अलग-अलग और फिर एक साथ बैठक करके चुनावी तैयारियों, पार्टी प्रत्याशियों के चयन व उनके सम्बंधित प्रदेशों की ताजा राजनीतिक स्थिति व चुनावी सरगर्मियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया और आगे की रणनीति को अंतिम रूप दिया।

Read also:  I Am Not A Witch - Documentary Film by Somnath Waghmare

इन बैठकों में उन राज्यों में भी पार्टी की तैयारियों की विशेष समीक्षा की गई जिन राज्यों में बी.एस.पी. पहली बार गठबंधन करके लोकसभा का आमचुनाव लड़ रही है। जैसे बी.एस.पी. व सपा का उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पड़ौसी राज्य उत्तराखण्ड व मध्यप्रदेश में भी आपसी समझ व सूझबूझ के साथ समझौता हुआ है जबकि हरियाणा व पंजाब राज्य में वहाँ की स्थानीय पार्टी के साथ समझौता तय है। बैठक में एक बार फिर स्पष्ट किया गया है कि बी.एस.पी. किसी भी राज्य में कांग्रेस पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का कोई भी चुनावी समझौता अथवा तालमेल आदि करके यह चुनाव नहीं लड़ेगी।

सुश्री मायावती जी ने अन्य बातों के अलावा बैठक में यह भी बताया कि बी.एस.पी. व सपा का गठबंधन दोनों तरफ से आपसी सम्मान व पूरी नेक नीयती के साथ काम कर रहा है और उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व मध्य प्रदेश में यह फर्स्ट व परफेक्ट एलायन्स माना जा रहा है जो सामाजिक परिवर्तन की जरूरतों को भी पूरा करता है तथा बीजेपी को परास्त करने की क्षमता रखता है जिसकी देशहित में आज की आवश्यकता है।

Read also:  How RSS/BJP is Hijacking Revival of Buddhist Movement

उन्होंने पार्टी के लोगों को जमीनी स्तर पर काम करके पार्टी को कैडर के आधार पर तैयार करने पर ज्यादा बल देते हुये कहा कि बी.एस.पी. एक पार्टी के साथ-साथ परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के अधूरे कारवाँ को मंजिल तक पहुँचाने तथा उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का मूवमेंट भी है और यहीं हमारी भारतीय राजनीति में असली शक्ति व विशिष्ट पहचान है, जिसे जी-जान से काम करके हर हाल में बनाये रखना है।

सुश्री मायावती जी ने बताया कि बी.एस.पी. से चुनावी गठबंधन के लिये कई पार्टियों काफी आतुर हैं, लेकिन थोड़े से चुनावी लाभ के लिये हमें ऐसा कोई काम नहीं करना है जो बी.एस.पी. मूवमेंट के हित में बेहतर नहीं है। बी.एस.पी. ने काफी कड़ा संघर्ष व अथक प्रयास करके ना बिकने वाला समाज बनाया है और चुनावी स्वार्थ के लिये कैसे अपने मूवमेंट को नुकसान होता हुआ देख सकती है। हालात के बदलने में देर नहीं लगते हैं और इसलिये पार्टी के लोगों को पूरी हिम्मत से लगातार काम करते रहने की जरूरत है।

Sponsored Content

+ There are no comments

Add yours