गोरखपुर गगहा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा दलितों के ऊपर गोलीबारी की कड़ी निंदा – रिहाई मंच


Share

योगी सरकार में उत्तर प्रदेश की पुलिस रणवीर सेना की भूमिका निभा रही है – मंच

20 मई को गोरखपुर में होने वाले सम्मलेन में गगहा के दलितों का सवाल प्रमुख मुद्दा

रिहाई मंच का जाँच दल जल्द करेगा गोरखपुर का दौरा

लखनऊ 16 मई 2018. रिहाई मंच ने गोरखपुर में गगहा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा दलितों के ऊपर गोलीबारी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि योगी सरकार में उत्तर प्रदेश की पुलिस रणवीर सेना की भूमिका निभा रही है जिसको बर्दाश्त नही किया जायेगा. मंच ने तत्काल दोषी पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्यवाही की मांग की है.

रिहाई मंच लखनऊ प्रवक्ता अनिल यादव ने जारी प्रेस नोट में बताया की गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के अस्थौला गाँव में 14 मई पूर्व ग्राम प्रधान बिरेन्द्र चन्द्र सिंह दलित बस्ती में अवैध निर्माण करा रहे थे जिसका दलितों ने विरोध किया. मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने दलितों को 15 मई को गगहा थाने पर सुलह के लिए बुलाया. 15 मई को जब दलित समाज के लोग थाने पर गए तो थानाध्यक्ष सुनील सिंह की सह पर दलितों को बिरेन्द्र सिंह लाठी से थाने में ही पीटने लगा. आसपास से जैसे ही इस घटना को सुनकर लोग इकठ्ठा हुए कि पुलिस ने गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसमें तीन लोग- जीतू उम्र 70 साल, दीपक उम्र 12 साल, राहुल उम्र 18 साल गंभीर रूप से घायल हैं और करीब 10 लोगों को पुलिस गिरफ्तार की है. आज 16 मई को दलित बस्ती में भारी पैमाने पर पुलिस जाकर महिलाओं और बच्चों को मारापीटा, तोड़फोड़ की है और फिर दर्जनों लोगों को उठा ले गयी है.

उन्होंने कहा की यह सब सत्ता संरक्षण में हो रहा है. उत्तर प्रदेश की पुलिस कुख्यात रणवीर सेना की भूमिका निभा रही है. गगहा के थानाध्यक्ष सुनील सिंह और प्रधान बिरेन्द्र चन्द्र सिंह जैसों को पता है कि योगी आदित्यनाथ उनकी जाति के हैं और उनपर कोई कार्यवाही नही होगी. उन्होंने कहा की 20 मई को गोरखपुर तारामंडल सत्यम लाँन में होने वाले सम्मलेन गगहा में दलितों के ऊपर पुलिसिया गोलीबारी का सवाल उठाया जायेगा. रिहाई मंच का जाँच दल जल्द ही गगहा थाना क्षेत्र के अस्थौना गाँव का दौरा करेगा.

द्वारा जारी

अनिल यादव

प्रवक्ता, रिहाई मंच लखनऊ

Read also:  Research Shows Caste Discrimination in Indian Private Sector

Sponsored Content

Support Velivada

1 comment

Add yours

+ Leave a Comment