कुशीनगर हादसे पर बसपा का प्रेस रिलीज़
बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी ने आज कुशीनगर में ट्रेन व स्कूली वैन की टक्कर में करीब 13 स्कूली बच्चों की मौत व अन्य अनेकों स्कूली छात्रों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये कहा कि लगातार हो रही इस प्रकार की दर्दनाक घटनाओं को सरकार द्वारा हर कीमत पर अवश्य ही रोका जाना चाहिये।
सुश्री मायावती जी ने बयान में कहा कि ऐसी गंभीर घटनायें रेलवे की बिना फाटक वाली क्रासिंग पर लगातार ही घटित होती रहती हैं, ऐसी सरकारी उदासीनता बड़ी चिंता की बात है।
लगातार होने वाली ऐसी दर्दनाक घटनाओं को सरकार द्वारा हर कीमत पर अवश्य ही रोका जाना चाहिये।
उन्होंने पूछा कि क्या सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुग्रह राशि से उन घरों की खुशियाँ कभी भी लौटायी जा सकती हैं जिन घरों के चिराग इस दुर्घटना में बुझ गये हैं?
+ There are no comments
Add yours