बीजेपी में शामिल किये गये श्री नरेश अग्रवाल की महिला-विरोधी टिप्पणी की बी.एस.पी की तरफ से तीव्र निंदा
सपा से बीजेपी में बड़े शान-बाण व आवभगत के साथ शामिल किये गये श्री नरेश अग्रवाल की श्रीमती जया बच्चन के खिलाफ अभद्र व महिला-विरोधी टिप्पणी की तीव्र निंदा व उनसे माफ़ी मांगने की मांग : बी.एस.पी, की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी।
लखनऊ, 13 मार्च, 2018 : बी.एस.पी, की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी ने सपा से बीजेपी में बड़े शान-बान व काफी आवभगत के साथ शामिल हुये श्री नरेश अग्रवाल की सपा सांसद श्रीमती जया बच्चन के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी को घोर महिला विरोधी बताते हुये कहा कि अग्रवाल को इसके लिये तुरन्त अपनी गलती मानकर देश से माफ़ी मांगनी चाहिये।
सुश्री मायावती जी ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रेस कांफ्रेंस में ऐसी महिला विरोधी टिप्पणी महिला जगत व देश को शर्मिंदा करने वाली है तथा बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को इसका गंभीरता से नोट लेना चाहिये। वैसे पिछले अनुभवों के आधार पर यह लगता है कि बीजेपी नेतृत्व ऐसी महिला-विरोधी मानसिकता रखने वालों के प्रति उतनी गंभीर नहीं है जितना कि उसे जनता की निग़ाह में होना चाहिये।
उन्होंने कहा कि श्रीमती जया बच्चन एक सम्मानित नाम है और वे एक सम्मानित परिवार का प्रतिनिधित्व करती है। फिल्मजगत में उनके परिवार का भारी योगदान है वे एक सांसद भी है। उनके विरुद्ध श्री नरेश अग्रवाल की विवादित व महिला-विरोधी टिप्पणी अति निंदनीय है। बी.एस.पी. कड़े शब्दों में इसकी भर्त्सना करती है। बीजेपी देश की सत्ताधारी पार्टी है। ऐसे असंसदीय व अपमानजनक टिप्पणी को वह किस रूप में लेती है, यह देश देख रहा है।
बसपा प्रेस रिलीज़ 13-03-2018
+ There are no comments
Add yours