रिहाई मंच ने आज़मगढ़ के एक वीडियो से साम्प्रदायिकता भड़काने वाले मीडिया संस्थानों पर कार्रवाई की मांग की


Share

मोबाइल चोरी के नाम पर युवक को बिजली का शॉक देने वालों ने इंसानियत को किया शर्मसार- रिहाई मंच

रिहाई मंच ने आज़मगढ़ के एक वीडियो से साम्प्रदायिकता भड़काने वाले मीडिया संस्थानों पर कार्रवाई की मांग की

लखनऊ/आज़मगढ़ 20 जुलाई 2017. रिहाई मंच ने कहा कि एक युवक को बिजली का शॉक देने का एक वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर वायरल है. मोबाइल चोरी के नाम पर कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. मंच ने वीडियो के माध्यम से साम्प्रदायिकता भड़काने वालों के खिलाफ भी करवाई की मांग की है.

रिहाई मंच नेता मसीहुद्दीन संजरी ने कहा कि एक वीडियो जिसे आज़मगढ़ के सरायमीर का बताया जा रहा है को कई टी०वी० चैनलों व न्यूज़ पोर्टलों द्वारा सनसनीपूर्ण बनाते हुए साम्प्रदायिक रंग देकर प्रसारित किया गया व अभी भी किया जा रहा है। इसकी वजह से कई तरह की अफवाहें भी गश्त कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों की तरफ से इस तरह का बयान आ चुका है कि घटना मोबाइल चोरी की है। वहीं एफआईआर में इसे राजनीतिक रंग देते हुए मोदी और योगी को गाली देने से शुरू होना कहा गया है। वीडियो देखने से साफ जाहिर होता है कि पीड़ित के साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट की गई है और एक खाट में बांधकर करेंट देने का दृश्य दिख रहा है।

Read also:  The Indian Muslims and Social Justice

घटना इंसानियत को शर्मशार कर दे रही है. अगर चोरी की घटना को भी सही मान लिया जाए तो इस प्रताड़ना को जायज़ नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां वायरल वीडियो से भी कई सवालों के जवाब पाना मुश्किल है और अफवाहों के चलते भी सही निष्कर्ष पर पहुंचना आसान नहीं है। वहीं इलेक्ट्रानिक मीडिया में इसे पूरी तरह साम्प्रदायिक रंग देकर पूर्व नियोजित संगठित अपराध के रूप में पेश किया जा रहा है। इसलिए आवश्यक हो जाता है कि सच्चाई जनता के सामने आए। रिहाई मंच का एक प्रतिनिधि मंडल मंच नेता विनोद यादव और तारिक शफीक के नेतृत्व में दौरा करेगा.

द्वारा जारी-
शाहनवाज़ आलम
प्रवक्ता रिहाई मंच

–Featured image used for representation only.

Sponsored Content

Support Velivada

+ There are no comments

Add yours