73% जनता का मोदी सरकार पर भरोसा न्यूज़ की सचाई


Share

देश के हर अख़बार और वेबसाइट ने छापा, हर चैनल ने दिखाया कि नरेंद्र मोदी पर भारत की 73% जनता भरोसा करती है। नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता है।

यह ‘खबर’ चूंकि हर जगह छपी और हर चैनल ने दिखाई, जिनमें मोदीभक्त और तथाकथित प्रगतिशील चैनल और साइट भी हैं, तो आपके लिए भी शक करने का कोई कारण नहीं रहा होगा.

हर कोई बोल और दिखा रहा है, तो शक कौन करता है?

अब आइए इस ख़बर का एक्सरे निकालते हैं।

सभी जगह यह ख़बर फ़ोर्ब्स इंडिया पत्रिका के हवाले से छपी है। फ़ोर्ब्स इंडिया पत्रिका की मालिक कंपनी का नाम नेटवर्क 18 है। नेटवर्क 18 का 100% स्वामित्व इंडियन मीडिया ट्रस्ट के पास है। इस ट्रस्ट का 100% स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के पास है। जो कि आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी की कंपनी है, जिनका नरेंद्र मोदी से याराना न मोदी छिपाते हैं, न अंबानी।

बहरहाल फ़ोर्ब्स इंडिया ने यह रिपोर्ट OECD यानी ऑर्गनाइज़ेशन फ़ॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट की 282 पेज की एक रिपोर्ट से उठाई है। रिपोर्ट का नाम है – गवर्नमेंट एट ए ग्लांस 2017.

इस रिपोर्ट के पेज 214 में लिखा गया है कि सरकार पर विश्वास का यह आँकड़ा कहाँ से आया है।

यह आँकड़ा गैलप वर्ल्ड पोल से आया है। इसी रिपोर्ट में लिखा है कि इसके लिए पोल कंपनी हर देश के 1,000 लोगों से बात करती है. य़ह एक देश में अधिकतम 2,000 लोगों से बात करती है. ऐसे देश चीन और रूस हैं.

जहां टेलीफोन उपलब्ध है, वहां यह सर्वे टेलीफोन पर होता है.

इस तरह के पोल में शामिल 1,000 लोग किन शहरो के कौन लोग होंगे यह आप समझ सकते हैं। सैंपल साइज अगर 1000 हो 120 करोड़ के देश में तो उस सर्वे का कुछ महत्व नहीं रह जाता। बस मीडिया को मोदी भक्ती दिखाने का मौका मिल गया और हो गए शुरू।

तो आप अब समझ गए होंगे कि मोदी को सबसे विश्वसनीय बताने वाली ख़बर कैसे बनी।

लेखक – दिलीप मंडल, फेसबुक पोस्ट 

Read also:  24th May in Dalit History - Death Anniversary of Sant Ramanand Ji and Attack on Shri Guru Ravidass temple in Vienna (Austria)

Sponsored Content

Support Velivada

1 comment

Add yours

+ Leave a Comment